पांच जून को आयोजित होगा हिमाचल में एनवायरो क्विज-2022 ग्रेंड फिनाले
हिमाचल। प्रदेश में पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर हिमाचल एनवायरो क्विज-2022 का आयोजन हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला के सभागार के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इस क्विज का आयोजन आइटीसी निमाइल की मदद से आयोजित किया जा रहा है विश्व पर्यावर दिवस पर राज्य के 12 जिलों के करीब तीन हजार सरकारी व निजी स्कूल चुने गए हैं जिनमें से करीब 36 टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचाया जाएगा। फिर उसके बाद इनमें से छह टीमों के बीच फाउनल राउंड होगा जिसके भी तीन राउंड निर्धारित किए गए हैं। ग्रेंड फिनाले के लिए क्विज मास्टर नेक्सस कंसलड्क्षटग के मुख्या कार्यकारी अधिकारी वैंकटेश श्रीनिवासन को बनाया गया है। इनमें से तीन टीम को प्रथम द्वितीय और तृतीय घोषित किया जाएगा और इस मौके पर सभागार में उपस्थित दर्शकों से भी सवाल पूछे जाएंगे और इनाम भी दिए जाएंगे।