19 जून को देहरा, धर्मशाला व ज्वाली के एलआइसी कार्यालयों में होगा रोजगार मेले का आयोजन

Spread the love

हिमाचल। 19 जून को पालमपुर, देहरा, धर्मशाला व ज्वाली के एलआइसी कार्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं, सेवानिवृत सैनिकों व कर्मचारियों व गृहणियों को बीमा क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले का यह आयोजन 19 जून को सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक किया जाएगा। इस बीच कभी भी आकर पात्र अपना आवेदन कर सकते है।

आयु सीमा 18 से 70 वर्ष

रोजगार मेले में आयु सीमा 18 से 70 वर्ष तक रखी गई है। इस मेले में प्रत्येक गांव से लगभग चार व्यक्तियों को चयनित किया जाएगा, आवेदन करने के लिए पात्र को अपने साथ 10वीं, 12वीं तथा उच्चतम योग्यता के प्रमाण, छह पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा 725 रुपये पंजीकरण फीस लानी है। योग्यता के अनुसार ही सभी को कार्य सौंपे जाएंगे। इस रोजगार मेले में पात्र आठ- दस हजार रुपये की जगह एक लाख रुपये तक प्रतिमाह में कमा सकते है। आजकल सबसे ज्यादा युवा वर्ग के लोग घर पर बेरोजगार बैठे है, युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है।

एक विशेष बैच के लिए किया जाएगा पात्र व्यक्तियों का चयन

रोजगार मेले में आवेदन कर युवा अपनी योग्यता के अनुसार मनपसंद जॉब पा सकते है। 19 जून को लगने वाले इस रोजगार मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम, पालमपुर के अग्रणी विकास अधिकारी मनोज कंवर, देहरा से नवदीप चौहान, धर्मशाला से चंद्रशेखर व जवाली से नितिन धीमान एलआईसी अभिकर्ता एजेंट के एक विशेष बैच के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन भी करेंगे।

समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी प्राथमिकता

रोजगार मेले का लाभ पुरुष व महिला दोनों वर्ग उठा सकते है। एलआईसी अभिकर्ता एजेंट के एक विशेष बैच के लिए चयन प्रक्रिया में सेवानिवृत सैनिक, कर्मचारी, अधिकारी, महिला एवं युवा, समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *