‘एक विलेन रिटर्नस’ ने पहले दिन के कलेक्शन से टॉप ओपनर्स की लिस्ट में 7वें स्थान पर बनाई जगह
‘एक विलेन रिटर्नस’ बीते दिन सिनेमाघरों में लगी, जिसके बाद फिल्म ने पहले दिन अपनी ठीक- ठाक ओपनिंग की है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 6.30 से 6.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस कलेक्शन के साथ ही फिल्म टॉप ओपनर्स की लिस्ट में 7वें स्थान पर जगह बना पाई है। एक विलेन रिटर्नस से पहले टॉप ओपनर्स की लिस्ट में भूल भुलैया 2, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, शमशेरा, गंगूबाई काठियावाड़ी और जुग जुग जियो जैसी फिल्मे शामिल हो रखी है।
यह साल बॉलीवुड के लिए काफी मुश्किलों से भरा रहा है, बड़ी- बड़ी फिल्में भी इस साल फ्लॉप होती दिखी है, वहीं शमशेरा जैसी मूवी तो ओपनिंग डे पर ही धड़ाम हो गई थी। यह साल बॉलीवुड के लिए काफी मुश्किलों भरा साबित हुआ है। अब देखना है कि एक विलेन रिटर्नस इन दिनों में कितना चल पाती है, फिल्म की शुरुआत को खराब नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इसे अच्छा भी नहीं कह सकते है, क्योंकि इसकी अगर फिल्म के रिव्यू की बात करें तो मोहित सूरी को अभी फिल्म को थोड़ा और वक्त देना चाहिए था।
फिल्म को लेकर लोगों की उम्मीदें ज्यादा देखी जा रही थी, लेकिन जिस हिसाब से उम्मीदें थे, उस हिसाब से फिल्म में लोगों का रिएक्शन कुछ खास नहीं देखा गया।