शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर बोले, पिरामल फाउंडेशन कर रही सराहनीय कार्य
हिमाचल। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने पिरामल फाउंडेशन के कार्य को सराहना देते हुए कहा कि फाउंडेशन स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है, साथ ही फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिरामल फाउंडेशन ने नगर परिषद की पार्षद चंद्रा पदान के जरिए मनाली के लिए 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेट स्वरुप दिए है। गोविंद ठाकुर ने आगे कहा कि मनाली में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का विस्तारण किया जा रहा है, व मनाली अस्पताल के सामने वाली जमीन भी हॉस्पिटल के नाम हो चुकी है, साथ ही डॉक्टरों के पद को बढ़ाकर 10 तक कर दिया गया है। नर्सों के पदों को भी बढ़ाया गया है, जिसमें 22 पदों को स्वीकृति दी गई है।
महिलाओं और युवाओं को मिलेगा रोजगार
शिक्षा मंत्री ने मनाली अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को भी बताया और आगे बताया कि जल्द ही मनाली अस्पताल में सरकार द्वारा दो नए भव्य भवनों का शिलान्यास किया जाएगा। मनाली में स्वास्थ्य सेवाओं का अच्छा परिणाम देख अब लोगों को कहीं अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि स्थानीय लोगों के हितों को प्राथमिकता देते हुए पर्यटन स्थलों में गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे महिलाओं और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिए जाएंगे।
फाउंडेशन कर रही सामाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य
पार्षद चंद्रा पदान द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने वाले फाउंडेशन की जानकारी देते हुए बताया गया कि फाउंडेशन शिक्षा, जल, स्वास्थ्य व सामाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। इस दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर, उपाध्यक्ष मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।