हिमाचल प्रदेश में स्कूल बसों में नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिक्षा विभाग कसेगा शिकंजा, जानिए पूरा मामला
हिमाचल। प्रदेश में अब स्कूल बसों पर शिक्षा विभाग अपनी नजर बनाए रखेगा, साथ ही विभाग ने नियमों की अवहेलना करने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा उपनिदेशक को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें लिखा है कि स्कूल बसों की नियमित तौर पर चेकिंग की जाए। स्कूली बच्चे जिसमें सवार हो चाहे वह स्कूली बस हो, या फिर वैन, ऑटो कुछ भी उन सभी में नियमित तौर से चेकिंग की जाए। चेकिंग के दौरान यह बाद ध्यान में रहे कि कहीं किसी स्कूली वाहन में ज्यादा लोड़िंग तो नहीं की जा रही है। वाहनों में ओवर लोडिंग से लेकर नियमों का पालन तक सभी उचित प्रकार से होने चाहिए। यदि कोई वाहन चालक नियमों की अवहेलना करता है, या फिर बस में ज्यादा लोडिंग करता है, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
निजी व सरकारी दोनों स्कूल वाहनों पर होगी निगरानी
निजी स्कूल के वाहनों से लेकर सरकारी स्कूल के वाहनों तक में नजरे रखी जाएंगी। दरअसल कई स्कूल वाहन चालक ऐसे होते है, जो स्कूल बस को देखकर उसका फायदा उठाते है, व नियमों की अवहेलना करते है, जिससे बच्चों को नुकसान के साथ ही अन्य को भी नुकसान पहुंचता है, वहीं वाहन में ओवर लोडिंग करने से बच्चों को परेशानी न हो इसके लिए यह सब किया जा रहा है। बच्चों के लिए वाहन सेवा इसी लिए लगाई जाती है, ताकि बच्चों को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़ा, अब ऐसे में वाहन चालकों की बदोलत यदि बच्चे परेशानी में है, तो यह उचित नहीं है।
वाहनों में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही जीपीएस भी लगेगा
इसी के तहत शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल वाहनों पर निगरानी रखने को कहा है, वहीं अब स्कूल वाहनों में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही जीपीएस भी लगाया जाएगा, ताकि बच्चों पर व वाहन चालक पर पूरी निगरानी रखी जा सके। बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था के चलते यह निर्णय लिया गया है।