हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग ने सभी जिला उप निदेशक कार्यालयों को भारी बारिश के दौरान स्कूलों में छुट्टी घोषित करने के दिए निर्देश

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में शिक्षा विभाग ने सभी जिला उप निदेशकों को भारी बारिश व आपदा की स्थिति के दौरान स्कूलों में अवकाश घोषित करने के आदेश दिए है, प्रदेश में इन दिनों बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन भारी बारिश का कहर यहां पर बरस रहा है, जिससे जन- धन की काफी हानि हो रही है। बारिश के चलते प्रदेश में भूस्खलन भी काफी मात्रा में हो रहा है, वहीं भूस्खलन होने से सड़के बाधित हो जा रही है।

सड़कों पर भूस्खलन व सड़कों के बाधित होने से बच्चों को काफी परेशानियों के साथ ही खतरा भी है, जिसे देख शिक्षा विभाग ने बारिश व आपदा की स्थिति के दौरान स्कूलों में छुट्टी घोषित करने का फैसला लिया है। निदेशक उच्चतर डॉ. अमरजीत शर्मा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है।

मानसून में नदी- नालों का जलस्तर उफान पर पहुंचा रहता है, जिसके चलते बच्चे काफी समस्याओं के साथ स्कूल पहुंचते है। कई बार तो हालात इतने खराब होते है, कि बच्चे नदी- नालों को भी पार करके पहुंचते है। मानसूनी सीजन अपने चरम पर है, आए दिन बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, ऐसे में प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है, और लोगों को भी सावधान व सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *