राजधानी शिमला में नकली नोट बरामद होने से कारोबारियों व लोगों में मचा हड़कंप
हिमाचल। शिमला में नकली नोट मिलने के बाद से कारोबारियों व लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल हिसार पुलिस ने नोएडा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के मंडी में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों के पास से नकली नोट बरामद किए गए है। हिसार के राजगुरु मार्केट में दो लाख 56 हजार 100 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए, जिसके बाद इन तीनों युवकों की गिरफ्तारी हुई है। तीनों युवकों से पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया है, कि धोखे से उन्होंने नकली नोट लोगों को दिए है।
नकली नोटों में अधिकत्तर नोट 100 व 200 रुपये के
नकली नोटों में अधिकत्तर नोट 100 व 200 रुपये के है। तीनों आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद से लोगों व कारोबारियों में हड़कंप मच रखा है, कि कहीं इन्होंने उनको तो नकली नोट नहीं दिए। तीनों आरोपियों में से एक आरोपी डॉक्टर, दूसरा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है और तीसरा वकालत करता है। इन सभी के मन में कम समय में अधिक पैसा कमाने का लालच आया, और नकली नोटों को छापने लगे। इन तीनों आरोपियों का एक- दूसरे से फोन पर संपर्क हुआ।
तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
एक आरोपी का कहना है कि उस पर काफी कर्जा हो रखा है, जिसे उतारने के चक्कर में वह नकली नोटों की छपाई करने लग गया। इनके नकली नोट न जाने किस- किस की जेब में घूम रहे होंगे। पुलिस प्रशासन व लोगों से लेकर कारोबारी तक अलर्ट मोड़ पर आ रखे है, साथ ही काफी डरे हुए भी है, कि कहीं हमारे पास तो कोई नकली नोट नहीं आ गया। अभी तक मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।