बारिश होने से किसानों के खेतों में लौटी बहार, धर्मशाला समेत आसपास के क्षेत्रों में धान रोपाई का काम तेज
हिमाचल। बारिश होने से लोगों के चेहरे खिल उठ गए है, एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर किसानों के खेतों में भी रोनक खिली हुई है। दरअसल बारिश होने से धान की रोपाई का काम भी तेज हो गया है, धर्मशाला समेत कई इलाकों में धान की रोपाई की जा रही है, वहीं बारिश होने से किसानों की रोपाई में और भी आसानी हो गई है। किसान अपने- अपने खेतों में धान की रोपाई कर रहे है, वहीं मौसम का मिजाज भी सुहावना बना हुआ है।
बारिश होने से किसानों के खिले चेहरे
एक ओर काले बादल लगे हुएबा है, और दूसरी ओर किसान धान की पनीरी लगाने का काम कर रहे है, इस बीच अब कभी भी बारिश शुरु हो सकती है। बीते दिन से प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि इससे पहले प्री-मानसून की बारिश ने तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज कर दी थी। लंबे समय से लोग सूखा पड़ने की ओर ही देख रहे थे, लेकिन अब बारिश होने से किसानों व अन्य लोगों के चेहरे खिल उठे है।
प्रदेश में आज भी तेज बारिश की संभावना
आज भी मौसम विभाग द्वारा तेज बारिश की संभावना दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक जिन किसानों ने अपने खेतों में धान की रोपाई नहीं की है, वह अब बारिश के पानी के साथ धान की रोपाई करेंगे। बारिश होने से किसानों को काफी मात्रा में लाभ मिलता है। कुछ किसान ऐसे भी है जिनके खेतों में पानी की भरपूर मात्रा होती है, तो वहीं कुछ ऐसे है जो सिर्फ बारिश के पानी पर ही निर्भर है, उनके लिए यह खुशी की बात है।