मौसम में हुए बदलाव के कारण कांगड़ा में फिर बदला गया स्कूल खोलने का समय, उपायुक्त ने जारी किया आदेश
हिमाचल। कांगड़ा जिला उपायुक्त ने प्री मानसून की हुई बारिश के चलते गर्मी से मिली राहत को देखते हुए स्कूलों के सुबह 7:45 बजे खोलने वाले आदेशों को निरस्त कर दिया है। अब उपायुक्त ने आदेश दिए हैं कि अब पहले की तरह स्कूलों को फिर से सुबह नौ बजे से शाम के तीन बजे तक खोला जाएगा। जिले के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि अब स्कूलों के खुलने और छुट्टी होने का समय पहले की तरह ही रहेगी, जो आदेश कुछ दिनों पहले तय किया गया था वह आज से निरस्त कर दिया गया है। यह आदेश इसलिए जारी किया गया था क्योंकि इन दिनों भारी गर्मी और लू के चल रही थी इसलिए यह आदेश जारी किया गया था।
उपायुक्त ने बताया कि प्री मानसून और गर्मी कम होने से अब स्कूलों को पहले के समय समय के अनुसार ही खोला जाएगा। पिछले दिनों समय इसलिए बदला गया था क्योंकि प्रदेशभर में चिलचिलाती हुई गर्मी पड़ रही थी जिससे कि बच्चों को स्कूल आने व जाने के लिए बहुत परेशानियां हो रही थी। इसको देखते हुए शासन ने बच्चों को गर्मी से बचने के लिए स्कूल के समय में परिवर्तन किया था।
जिसके बाद अब बारिश होने के कारण मौसम ठंडा हो गया है तो इसलिए अब स्कूल के समय को पहले जैसे खोलने के निर्देश दिए हैं।