हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जगह- जगह हो रहा भूस्खलन, मंडी बस अड्डे पर पैदा हुआ खतरा

Spread the love

हिमाचल।  प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, बारिश के कारण जगह- जगह पर भूस्खलन हो रहा है। भूस्खलन होने से लोगों की समस्याएं बढ़ी हुई है, कहीं भी, कभी भी भूस्खलन हो जा रहा है, जिससे दूर- दराज के क्षेत्रों से लेकर अन्य लोग तक फंस जा रहे है। मंडी जिले में बीती देर रात को बारिश ने जमकर कहर बरसाया है, बारिश से मंडी बस अड्डे के ऊपर से गुजरते कांगणी मार्ग का डंगा गिर गया है, जिससे अब बस अड्डे पर भी खतरे का निशान बना हुआ है। मार्ग अवरुद्ध होने से अब बस अड्डा पर भी खतरा बना हुआ है, कभी भी पूरा मार्ग गिरकर नीचे बस अड्डे ऊपर आ सकता है।

बस अड्डे की छत पर गिरा मलवा

कांगणी मार्ग का डंगा गिरने से आधा मलवा पहले ही बस अड्डे की छत पर आ गया है। हालांकि मलवे के गिरने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है, देर रात मलवे के गिरने के दौरान पूरा बस अड्डा खाली था, जिस कारण किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई, वहीं अगर यह हादसा सुबह या दिन के समय होता तो यहां पर कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, जगह- जगह पर खतरे के निशान बने हुए है, वहीं नदी- नालों का पानी भी उफान पर पहुंचा हुआ है। प्रशासन द्वारा लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *