हिमाचल प्रदेश में नहीं थम रही नशे की तस्करी, अवैध रुप से की जा रही शराब की खेप
हिमाचल। प्रदेश में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, पुलिस से लेकर प्रशासन तक लगातार अलर्ट मोड़ पर है, लेकिन तभी भी नशे की तस्करी कम नहीं हो रही है। चिट्टे से लेकर शराब तक को अवैध रुप से इधर से उधर किया जा रहा है। हरोली पुलिस थाना के तहत पड़ते रेन शेल्टर पालकवाह के नजदीक पुलिस द्वारा एक कार से 4.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया, आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी है।
नशा तस्करी के खिलाफ कड़े कदम उठाने के बावजूद भी तस्करी के मामलों में कोई गिरावट नहीं आ रही है। युवा वर्ग के लोग ज्यादात्तर नशे तस्करी व नशे की चपेट में आ रखे है। हर एक युवा आज की तारीख में नशा का आदि हो रखा है, कुछ युवा तो नशे में इस हद तक डूब चुके है, वह सारा दिन खुद को कमरे में कैद कर नशे में लीन हुए रहते है।
पुलिस के साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी नशे को लेकर अभियान चलाए जा रहे है, लोगों को नशे के खिलाफ जागरुक किया जा रहा है, लेकिन तभी भी नशा तस्करी के मामलों में कोई कमी नहीं देखी जा रही।