राजधानी शिमला में लगातार बढ़ रहे नशा तस्करी के मामले, पुलिस ने किया एक युवक और युवती को गिरफ्तार

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश की राजधानी शिमला में नशा तस्करी के साथ ही नशा सेवन के मामले भी लगातार बढ़ रहे है, पुलिस नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार सतर्क हो रखी है, लेकिन तभी भी युवक, युवतियों द्वारा नशे की खेप की जा रही है। युवा वर्ग यह नहीं समझ रहे कि नशे की चपेट में आकर वह न सिर्फ अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है, बल्कि अपने परिवार को भी चोट पहुंचा रहे है। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ तेज अभियान करते हुए चिट्टे व नशीली गोलियों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों में एक युवक है, और एक युवती। संजौली के समीट्री मार्ग पर पुलिस डेली रुटीन के दौरान गश्त पर निकली, तभी उस दौरान पुलिस ने इन दोनों को नशा तस्करी करते हुए पकड़ा।

हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है, कि यह दोनों इसे किसे बेचने जा रहे थे, लेकिन दोनों आरोपियों के पूछताछ जारी है। राजधानी शिमला में युवकों के साथ ही युवतियां भी नशा तस्करी के साथ ही नशे की चपेट में आ रही है। इससे यह साफ होता है, कि युवा वर्ग नशे की लत में पूरी तरह डूब चुका है। नशे के खिलाफ शिमला पुलिस लगातार चौकंनी हो रखी है, लेकिन बावजूद इसके भी मामलों में कमी नहीं आ रही है, लगातार नशा तस्करी के मामले बढ़ ही रहे है। कई आरोपी जेल में कैद भी हो रखे है, तभी भी मामले आए दिन बढ़ ही रहे है। हैरानी की बात तो यह है कि महिलाएं भी नशे की तस्करी में शामिल है। शराब, भांग के साथ ही चरम की भी सप्लाई महिलाओं द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *