हिमाचल प्रदेश में नहीं थम रहे नशा तस्करी के मामले, दो युवकों से पकड़ी गई 2 किलो अफीम

Spread the love

हिमाचल ।  प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों में बिल्कुल भी सुधार देखने को नहीं मिल रहा है, एक ओर जहां प्रशासन नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रही है,तो वहीं दूसरी ओर युवाओं द्वारा बिल्कुल भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। राजधानी शिमला में पुलिस की एसआइयू यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट द्वारा उपनगर शोघी में दो बाइक सवार युवकों से 2 किलो 10 ग्राम अफीम बरामद की गई। अफीम के पकड़े जाने के बाद दोनों युवकों ने पुलिस को चकमा दे दिया औऱ खुद भाग निकले। पुलिस द्वारा फरार युवकों की खोजबीन की जा रही है।

बाइक सवार दोनों युवक फरार

पुलिस द्वारा बताया गया कि पुलिस टीम शोघी चेक पोस्ट के पास तैनात थी इसी दौरान सोलन की तरफ से बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल आई, जिस पर दो युवक सवार थे। पुलिस ने बाइक को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवकों के पास से दो किलो 10 ग्राम अफीम बरामद की गई, जैसे ही पुलिस द्वारा अफीम बरामद करके युवकों से पूछताछ करने का सिलसिला जारी हुआ, कि उसी दौरान दोनों युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। दोनों युवकों की तलाश जारी है, वहीं ढली पुलिस ने भी 16.22 ग्राम चिट्टे के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

दो युवकों के पास से हुआ चिट्टा बरामद

आरोपियों की पहचान लोकेन्द्र सिंह गांव व डाकघर खनेरी रामपुर और अभिषेक मेहता गावं मोहली डाकघर धनवाली ननखड़ी के तौर पर की गई है। दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की बस एचपी 06बी 3680 में शिमला से रामपुर जा रहे थे। पुलिस द्वारा ढली चौक पर बस को रूटीन चेकिंग के लिए रोका गया, तभी उस दौरान पुलिस ने दोनों युवकों के पास से चिट्टा बरामद किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार जांच शुरु कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *