शिमला में तेजी से फैल रहा नशे का करोबार, उत्तराखंड बस से 2.995 किलोग्राम अफीम बरामद
हिमाचल। प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे का कारोबार आए दिन बढ़ता जा रहा है, नशा तस्करी हर दिन एक नया तरीका ढ़ूंढकर जिले में नशे को बढ़ावा दे रहे है। शिमला आइएसबीटी में पुलिस जांच के दौरान उत्तराखंड की बस से 2.995 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। पुलिस द्वारा सख्ती से मामले की जांच की जा रही है। बीती देर रात शिमला आइएसबीटी में पुलिस बसों की जांच कर रही थी, तभी उत्तराखंड की बस में जांच के दौरान एक अज्ञात बैग प्राप्त किया गया, जिसकी पुलिस द्वारा तलाशी ली गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
तलाशी के दौरान बैग से 2.995 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज के बाद जांच शुरु कर दी गई है। आए दिन युवा नशे का शिकार हो रहे है, नशे में लीन हो चुके युवा अब नशे को अपनी आदत बना चुके है। पुलिस से लेकर प्रशासन तक सभी नशे के खात्मे के लिए कड़े कदम उठा रहे है, लेकिन युवा वर्ग अभी तक नशे के प्रति जागरुक नहीं हुआ है।
नशे के प्रति चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान
युवाओं का नशे के प्रति जागरुक होना बहुत जरुरी है, नशा अंदर ही अंदर इंसान को इस हद तक खत्म कर देता है, कि वह खुद समझ नहीं पाते कि आखिर उनके साथ हो क्या रहा है। पुलिस प्रशासन से लेकर सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार नशे को खत्म करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में हर जगह पर नशे को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।