धर्मशाला में तपती गर्मी के बीच शुरु हुई बारिश की बूंदाबांदी
हिमाचल। प्रदेश में गर्मी का प्रचंड रुप देखने को मिल रहा है, पहाड़ तक भी इस भीषण गर्मी में तप गए है। लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो चुका है। दोपहर के समय तो सूर्य के तेज किरणों के साथ आसमान से मानों अंगारे बरस रहे हो, इस तरह की गर्मी का एहसास हो रहा है। इस बीच आज दोपहर धर्मशाला में लोगों ने राहत भरी सांस ली है।
लोगों ने ली राहत भरी सांस
धर्मशाला में बारिश की हल्की बूंदाबांदी हुई है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली। दोपहर बाद अचानक बादल छाए और बारिश का दौर शुरू हो गया। इन दिनों पर्यटकों की काफी संख्या भी धर्मशाला पहुंची हुई है, गर्मी के बीच आज जब धर्मशाला में बारिश की बूंदे पड़ी तो सभी के चेहरों पर रोनक देखने को मिली।
तापमान में नहीं हुआ परिवर्तन
हालांकि तापमान में कमी दर्ज नहीं की गई, लेकिन बारिश की बूंद पड़ने से लोगों ने काफी राहत महसूस की, वहीं बादल छाए रहने से भी ठंड़ी हवाओं का झोंका भी चल रहा था, जिसने काफी हद तक तापमान के बढ़ते स्तर को रोका।
11 जून के बाद बारिश की संभावना
धर्मशाला में आज की बूंदाबांदी यदि थोड़ी ओर हो जाती तो, यहां पर लोगों को पूरी तरह से गर्मी से छुटकारा मिल जाता, लेकिन बारिश की हल्की बूंदाबांदी ही यहां पर हुई। इस बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 11 जून तक एक पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय होने वाला है, जिससे 11 जून के बाद प्रदेश में बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।