स्मार्ट सिटी धर्मशाला के दाड़ी क्षेत्र में भरी बरसात में भी गहराया पेयजल संकट, दैनिक कार्यों पर पड़ रहा बड़ा प्रभाव

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के दाड़ी क्षेत्र में बरसात के समय भी पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रखी है, जहां बरसात में हर जगह पानी- पानी हो रखा है, वहीं दाड़ी क्षेत्र में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे है। दरअसल जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते दाड़ी में मोटर के खराब होने से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों के रोजमर्रा के कार्यों पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। खाना बनाने से लेकर पीने के पानी समेत अन्य कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मोटर खराबी के कारण नहीं पहुंच रहा पानी 

कई लोग तो अपनी गाड़ियों से दूर दराज के क्षेत्रों में जाकर पानी ला रहे है, जिससे उनके घरों का चूल्हा जल रहा है। चार दिनों से दाड़ी में पानी की एक बूंद भी नहीं टपकी है, इससे लोगों की परेशानियां बढ़ रखी है। बरसात के मौसम में लोग पानी को तरस रहे है, यहां पर पानी की कोई अन्य व्यवस्था भी नहीं है। जल शक्ति विभाग की मोटर खराब होने से पानी की किल्लत हो रखी है, यहां पर पानी का कोई और अन्य विकल्प भी नहीं है। लोग दूर बावडियों से पानी लाने पर मजबूर हो रखे है।

दूर- दराज के क्षेत्रों से पानी लाने को मजबूर लोग 

दाड़ी क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की मोटर मशीन के तहत बड़े हिस्से में पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन मोटर के खराब होने से चार दिनों से यहां पानी की किल्लत चल रही है। पानी की जरुरत हर समय होती है, बिना पानी के कुछ भी संभव नहीं है, वहीं दाड़ी क्षेत्र में भी लोगों का बिना पानी के हाल बुरा चल रहा है।

जल शक्ति विभाग धर्मशाला उपमंडल के एसडीओ संदीप कुमार द्वारा बताया गया कि दाड़ी में मोटर की खराबी के चलते पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है, जल शक्ति विभाग द्वारा मोटर ठीक करने को लेकर तमाम कोशिशे की जा रही है। जल्द ही मोटर ठीक कर पानी की सप्लाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *