हिमाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल से कल मुलाकात करेंगी द्रोपदी मुर्म, अपने पक्ष में मतदान का भी करेंगी आग्रह
हिमाचल। राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रोपदी मुर्म कल हिमाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल से मुलाकात करेंगी, साथ ही अपने पक्ष में वोट करने का आग्रह भी करेंगी। द्रोपदी मुर्म सोलन जिले के बद्दी नालागढ़ रोड किशनपुरा स्थित होटल में बीजेपी विधायक दल से मुलाकात करेंगी, वहीं बताया जा रहा है कि द्रोपदी मुर्म के विधायकों से मुलाकात से पहले सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक होगी।
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया मंत्रियों व विधायकों को पत्र जारी
बैठक के लिए सभी मंत्रियों व विधायकों को सुबह 10 बजे उपस्थित होने के लिए कहा गया है। सभी विधायकों व मंत्रियों को संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज की ओर से पत्र जारी किया गया है। सीएम जयराम ठाकुर एक जुलाई को चंडीगढ़ से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे, दरअसल हैदराबाद में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो व तीन जुलाई को बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए सीएम कल हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।
गुजरात व हिमाचल प्रदेश में होंगे चुनाव
बैठक में पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव व आम चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी, वहीं साल के अंत में गुजरात व हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने है। हैदाराबाद में होने वाली भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सीएम जयराम के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना व सह प्रभारी संजय टंडन के शामिल होने की संभावनाए है।