कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर डॉक्टरों ने दिया आश्वासन, जल्द ही ठीक होंगे राजू
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 15 से ज्यादा दिन हो गए है, वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हो रखे है। बीते 15 दिनों से राजू अपने जीवन के लिए एम्स में संघर्ष कर रहे है। वह अभी भी होश में नहीं आए है, हालांकि इस बीच अब डॉक्टरों का कहना है, कि वह ठीक हो जाएंगे। भले ही उनके ठीक होने में अभी थोड़ा समय लगेगा, लेकिन वह ठीक होंगे। राजू के करीबियों से लेकर फैंस तक सभी उनके जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे है।
डॉक्टरों का कहना है कि उनके होश में न आने की वजह उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन का न पहुंचना है। यदि उनके ब्रेन में ऑक्सीजन पहुंचने लग जाएगा, तो वह जल्द ही होश में आ जाएंगे, लेकिन अभी उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रहा है। डॉक्टरों ने बताया है कि उनका पूरा शरीर सामान्य है, पूरी बॉडी काम कर रही है, बस उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन की पहुंच नहीं हो पा रही है, जिसके चलते वह होश में नहीं आ रहे है।
अब डॉक्टरों ने राजू के इलाज के लिए न्यूरो फीजियोथेरेपी की मदद ली है। बताया जा रहा है, कि फीजियोथेरेपिस्ट की टीम ही अब राजू का इलाज करेगी। उनके ठीक होने का सभी को इंतजार है।