क्या आप जानते है, आपके किंचन में रखे मसाले भी करते है पेन किलर्स का काम
रोजाना खाना बनाने के लिए जिन मसालों का प्रयोग किंचन में किया जाता है, वह पेन किलर्स का काम भी करते है। जी हां यह सुनने में आप को बड़ा ही ताजुब हो रहा होगा, कि आखिर किंचन में रखे मसाले कैसे पेन किलर्स का काम कर सकते है, लेकिन यह बिल्कुल सच है।
आप के किंचन में रखे मसाले आपके दांत दर्द, जोड़ों का दर्द या फिर सर्द दर्द हो इन सभी को चुटकियों में गायब कर सकते है। जब भी हमें कुछ ऐसी परेशानी होती है, तो हम तुरंत ही दवाई की ओर भागने लगते है, लेकिन कभी घरेलू नुस्खों को आजमाकर नहीं देखते।
ज्यादातर लोग दवाईयों के सेवन से कई समस्याओं का सामना कर रहे है, लेकिन अब अपने किंचन के मसालों का प्रयोग करके मामूली दर्दों से बिना दवाई के ही आराम पाइए। आइए इन मसालों के बारे में जानते है कि कैसे यह हमें पेन किलर्स से आराम दिलाते है। हल्दी की बात करें तो हल्दी को दूध में पीने से कई फायदे होते है, बॉडी से जुड़ी कई परेशानियों का समाधान करती है हल्दी, वहीं लहसुन की बात करें तो लहसुन खाने से बॉडी इम्यूनिटी बढ़ती है।
लौंग को चबाने के भी कई फायदे होते है, दांत दर्द के समय लौंग सबसे कारगर साबित होती है। अदरक का सेवन करने पर जोड़ों और मसल्स पेन में राहत मिलती है, वहीं तुलसी का पौधा एक औषधीय पौधा माना जाता है, इससे कई तरह की दवाईयां बनाई जाती है।