हिमाचल में उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी किया निर्देश,अगस्त महीने से 2100 स्कूलों में बायोमीट्रिक माध्यम से लगाई जाएगी शिक्षकों की हाजिरी
हिमाचल। प्रदेश भर में अगस्त महीने से 2100 सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी बायोमीट्रिक पर लगाई जाएगी। प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशालय के द्वारा सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों को मशीनों ठीक करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी स्कूलों में सुबह नौ बजे से शाम के समय में सभी शिक्षकों को फिंगर प्रिंट से ही अपनी हाजिरी लगवानी होगी, और खासकर नौवीं से बारहवीं तक कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए यह बायोमीट्रिक हाजिरी को लगवाना जरुरू किया गया है।
29 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन स्कूलों में बरसातों की छुट्टियां करी गई हैं। जिससे स्कूल खुलने के बाद ही शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन दोनों स्कूलों में बायोमीट्रीक से हाजिरी लगाने वाली योजना शुरु कर दी जाएगी। सभी स्कूलों में शिक्षा विभाग के द्वारा मशीने लगवा दी गई है। अगस्त महीने में इस प्रक्रिया को शुरु कर दिया जाएगा।
बीते साल से चल रही कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में बायोमीट्रिक से हाजिरी को शुरु नहीं किया गया था, जिससे इस दौरान कई स्कूलों में तो मशीने खराब भी हो गई थी। जिसको देखते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों को आदेश दिए कि वह मशीनों को जुलाई महीने के आखिरी तक ठीक करवा दें।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि बायोमीट्रिक मशीनों को ठीक करवाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही सभी शिक्षकों को अपने फिंगर प्रिंट लेने को भी निर्देश जारी किए गए हैं। जिससे की अगस्त महीने में शिक्षकों की हाजिरी बायोमीट्रिक से शुरु कर दी जाएगी।