शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाजार में किया हंगामा, जानिए पूरा मामला
हिमाचल। प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में कुछ श्रद्धालुओं की टीम दर्शन के लिए पहुंची थी, जहां पर इन श्रद्धालुओं की मंदिर के बाजार में स्थित एक दुकानदार से बहस हो गई। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में तबदील हो गया। दरअसल शक्तिपीठ में हर रोज हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है, जिससे मंदिर के बाजार काफी गुलजार रहते है। इस बीच मंदिर में दर्शन करने के लिए चार श्रद्धालु आए थे, जो मंदिर के बाजार में काफी शोर मचाते हुए जा रहे थे, जिसे देख एक दुकानदार ने उन्हें शोर करने से रोका व शांति रखने के लिए कहा।
यह सुनकर चारों श्रद्धालु दुकानदार पर भड़क उठे, औऱ देखते ही देखते विवाद बढ़ा, और चारों ने दुकानदार के साथ मारपीट शुरु कर दी। इतने में जब तक अन्य दुकानदार पहुंचे, वह चारों मौके पर ही वहां से फरार हो गए। स्थानीय दुकानदार व लोगों ने उनका पीछा भी करना चाहा, मगर वह दूर- दूर तक कहीं भी नजर नहीं आए। दुकानदारों का कहना है कि मंदिर के बाजार में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है, सरे आम इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। बाजार में इस तरह की हरकत से पूरा माहौल एकदम से दहशत में तबदील हो गया। मंदिर के बाजार के दुकानदारों ने उपमंडल प्रशासन से आग्रह किया है कि यहां पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाए। हर दिन मंदिर में हजारों लोग पहुंचते है, जिसे देख सुरक्षा के इंतजाम यहां पर होने ही चाहिए।