बीस भादो के अवसर पर कुल्लू जिले में ब्यास नदी में श्रद्धालुओं से लेकर देवताओं तक ने लगाई आस्था की डुबकी
हिमाचल। प्रदेश के कुल्लू जिले में ब्यास नदी से लेकर तमाम संगम स्थलों पर आज बीस भादो के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं के साथ ही देवताओं ने भी आस्था की डुबकी लगाई। भूतनाथ से लेकर ब्यास पार्वती संगम स्थल, भुंतर, जीया आदि संगम स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी, यह भीड़ यहां पर बीती रात से लगी हुई है। आज बीस भादो पर डुबकी लगाने का एक अलग ही महत्व है, जिसके मद्देनजर सभी श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। दरअसल मान्यता है कि बीस भादो में जल स्रोतों पर स्नान करने से कई तरह की बीमारियां शरीर से दूर भाग जाती है, जिसके चलते युवा, बुजुर्ग सभी बीस भादो पर संगम स्थलों में स्नान करने पहुंचते है।
लोगों की मान्यता है कि बीस भादों के दिन पहाड़ों पर उगी जड़ी- बूटियों का पानी निचले क्षेत्र में पहुंचता है, जिससे इस पानी में स्नान करके बीमारियों से छुटकारा मिलता है। नदी- नालों के किनारे जड़ी- बूटियों के उगने से उनका रस- कस जल स्रोत में मिल जाता है। लोग भी आज के दिन आस्था की डुबकी लगाने से पीछे नहीं हटते।
तमाम संगम स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के सारे इंतजाम किए गए थे, कड़े इंतजाम के बीच सभी ने आस्था की डुबकी लगाई, वहीं राम मंदिर समिति के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पार्वती घाट पर लगभग 15 से 20 हजार भक्तों ने डुबकी लगाई है। बीती शाम से ही यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरु हो गई थी। स्थानीय लोगों से लेकर दूर- दराज के क्षेत्रों के लोग भी आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे।