जिला मंडी के करसोग में भारी बारिश की तबाही जारी, पहाड़ी दरकने से गौशाला हुई क्षतिग्रस्त
हिमाचल। प्रदेश में भारी बारिश के चलते काफी जन- धन की हानि हुई है, वहीं बारिश के चलते अभी भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। कहीं भूस्खलन होने से मकान ही भूस्खलन की चपेट में आ गए है, तो कहीं लोग ही बाढ़ के पानी के साथ बह गए है। इसी कड़ी में जिला मंडी के करसोग में भी बारिश की तबाही देखी जा रही है। यहां पर बारिश के चलते ग्राम पंचायत सोरता गांव कांडी में बारिश के चलते पहाड़ी के दरकने से निचली ओर बनी गौशाला में पहाड़ी का मलबा, पत्थर सब आ गया।
जिससे गौशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गौशाला के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही मकान के कमरों में भी धूल, मिट्टी बैठ गई है। गरीमियत यह रही कि जिस समय यह भूस्खलन हुआ उस समय पशुओं को गौशाला के बाहर बांधा हुआ था, जिसके चलते पशुओं की जान बच गई। कांडी गांव निवासी बेगाराम की यह गौशाला थी, जो भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई है। बेगाराम ने मामले की जानकारी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची, और नुकसान की रिपोर्ट लेकर प्रशासन तक पहुंचायी है।
बेगाराम की गौशाला के क्षतिग्रस्त होने से उसके पास कोई दूसरी जगह भी नहीं है, जहां वह अपने पशुओं को बांध सके। क्षतिग्रस्त हुई गौशाला दो कमरों की थी, जो पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। बेगाराम के नुकसान की सूचना प्रशासन तक पहुंचा दी गई है, जल्द ही बेगाराम के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।