दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 12 जुलाई को पालमपुर में करेंगे बदलाव यात्रा, जिला कांगड़ा पर रहेगा फोकस
हिमाचल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है, इसी कड़ी में 12 जुलाई को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पालमपुर में बदलाव यात्रा करने जा रहे है। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने चंबी मैदान में जनसभा कर लोगों को अपनी पार्टी की ओर लुभाने का पूरा- पूरा प्रयास किया, वहीं अब पालमपुर में बदलाव यात्रा कर अपनी पार्टी के पक्ष में पूरा माहौल बनाएंगे।
बदलाव यात्रा से पहले आज कांगड़ा में की जाएगी बैठक आयोजित
सीएम केजरीवाल का पूरा फोकस प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा पर है। पालमपुर में होने वाली बदलाव यात्रा से पहले आज यात्रा को लेकर कांगड़ा जिले में बैठक आयोजित की गई है, बैठक में दिल्ली सेंट्रल टीम व कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी गुनीश अग्रवाल विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। 12 जुलाई की बदलाव यात्रा में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लोगों को बुलाया जाएगा।
यात्रा के संबंध में बनाई जाएगी रणनीति
प्रदेश प्रवक्ता कल्याण भंडारी द्वारा बताया गया कि 12 जुलाई की बदलाव यात्रा को लेकर आज की बैठक में रणनीति को तैयार किया जाएगा। रणनीति के आधार पर ही यात्रा संपन्न कराई जाएगी, साथ ही सीएम केजरीवाल की 12 जुलाई को होने वाली बदलाव यात्रा में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। आप पार्टी के पक्ष में पूरा माहौल तैयार किया जाएगा।