दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 25 जून को ढालपुर में निकालेंगे तिरंगा यात्रा, भगवंत मान भी रहेंगे मौजूद
हिमाचल। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 25 जून को कुल्लू आएंगे, इस दौरान सीएम केजरीवाल ढालपुर में करीब 500 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकालेंगे। सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। सीएम केजरीवाल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के गृह जिले में हिमाचल की शिक्षा नीति की हालत को लेकर गरजेंगे।
ढालपुर आ रहे सीएम केजरीवाल के दौरे पर टिकी सबकी नजरें
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली और हिमाचल सरकार के शिक्षा मंत्रियों के बीच बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर खूब बयानबाजी हुई थी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर जुबानी जंग के साथ सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को लेकर सवाल-जबाव करते नजर आए। अब सबकी नजरें 25 जून को ढालपुर आ रहे अरविंद केजरीवाल के दौरे पर टिकी हैं।
सीएम केजरीवाल और भगवंत मान एक रथ पर होंगे सवार
तिरंगा यात्रा और केजरीवाल के कुल्लू दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी तैयारियों में जुट गई है। सभी कार्यकर्ताओं से लेकर दिग्गजों तक को उचित जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आप के जिला प्रभारी सुरेश नेगी ने कहा कि तिरंगा यात्रा कुल्लू के कॉलेज गेट से ढालपुर चौक तक निकलेगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक रथ पर सवार होंगे, केजरीवाल तिरंगा यात्रा के बाद ढालपुर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।