हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली प्रस्तावित
हिमाचल। प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होंगे, जिसके चलते तमाम पार्टियां अपनी- अपनी चुनावी तैयारियां शुरु करने में जुट चुकी है, इसी के साथ सत्तारुढ़ दल बीजेपी भी हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है। बीजेपी पार्टी हिमाचल प्रदेश में भी अपनी सरकार को रिपीट करना चाहती है, इसके चलते पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी रैली करेंगे, इनके साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली भी प्रदेश में प्रस्तावित की गई है।
रैली को लेकर अभी नहीं हुई तिथि घोषित
हालांकि सीएम योगी और रक्षा मंत्री की रैली को लेकर अभी तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इनकी रैली होना भी प्रस्तावित किया गया है। नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें इन रैलियों के साथ ही चुनावी रणनीति को लेकर भी विचार- विमर्श किया गया था। प्रदेश में सरकार बीजेपी पार्टी को रिपीट करना चाहती है, और इसी के मकसद से चुनावी तैयारियां भी की जा रही है।
प्रदेश में युवा मोर्चा की होगी एक बड़ी रैली
नई दिल्ली में आयोजित बैठक में तमाम मंत्रिगण पहुंचे हुए थे। बैठक में चुनावी रणनीति के साथ ही युवा मोर्चा, महिला मोर्चा व अनुसूचित जाति मोर्चा की जनसभाएं कराने को लेकर भी मंथन किया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि युवा मोर्चा की एक बड़ी रैली प्रदेश में की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस रैली के लिए पीएम मोदी से समय मांगा जाएगा, और उसी समय के आधार पर रैली प्रस्तावित की जाएगी।