सिरमौर जिले में सड़ी- गली हालात में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
हिमाचल। सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल की बनी बखौली पंचायत के गांव धिरड़ संदरोल के जंगल में पेड़ पर लटका हुआ युवक का शव बरामद किया गया, शव सड़ी- गली हालात में बरामद किया गया है। जंगल में मिले शव को पुलिस ने हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के सड़ी- गली हालात में बरामद होने पर अंदाजा लगाया जा रहा है, कि शव काफी दिन पुराना हो चुका है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
शव के इस हालात में मिलने पर कई लोगों द्वारा मामले को आत्महत्या का नाम दिया जा रहा है, तो कहीं मामले को संदिग्ध बताकर जांच करने के लिए कह रहे है। हालांकि पुलिस द्वारा पूरा मामला दर्ज किया जा चुका है।
युवक की मौत को कई दे रहे आत्महत्या का नाम
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है, वहीं बताया जा रहा है कि इस युवक की उम्र 36 वर्ष के आसपास है, और इसकी शादी भी हो चुकी है। युवक का एक बच्चा भी है। काफी दिनों से युवक परेशान था, कई लोग इसे आत्महत्या का नाम दे रहे है, तो वहीं कुछ सोची- समझी चाल का नाम भी दे रहे है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस मामले की तय तक जाने का पूरा प्रयास कर रही है।