हिमाचल प्रदेश में दिन- दहाड़े चोरी की वारदातों का सिलसिला जारी, बुजुर्ग महिला के कानों से बाली छीनकर फरार हुए नकाबकोश
हिमाचल। प्रदेश में दिन- दहाड़े चोरी की वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है, आए दिन चोरी की नई वारदात सामने आ रही है, वहीं आज उपमंडल हरोली के तहत लोअर रोड़ा स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान में दो बाइक सवार युवकों ने एक बुजुर्ग महिला के कानों से बाली व कोके छीन लिए, और मौके पर घटना स्थल से फरार हो गए। दोनों युवकों ने अपना चेहरा ढक रखा था, जिस कारण उन्हें कोई पहचान नहीं पाया।
दिन- दहाड़े इस तरह दुकान में घुसकर चोरी की वारदात से आस- पास पुरा हड़कंप का माहौल बना हुआ है। दुकान का मालिक अपने किसी निजी काम से अपने घर पर गया था, उस दौरान उसकी दुकान में उसकी मां मौजूद थी। दोनों युवक दुकान में घुसे और बुजुर्ग महिला से कोल्ड ड्रिंक्स मांगी। महिला ने कोल्ड ड्रिंक्स निकाली तभी दूसरा युवक बिस्किट लेने के बहाने से दुकान के अंदर आ गया।
उसने महिला को नीचे पटक कर उसके कानों से बाली और कोके छीन लिए। तेजी से झपटकर बाली छीनी गई, जिससे बुजुर्ग महिला के कानों से खून आने लग गया। महिला ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग आए लेकिन दोनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
हालांकि लोगों ने काफी दूर तक उनका पीछा भी किया लेकिन वह पकड़े नहीं गए। थाना हरोली में दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की सहायता से दोनों बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।