हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही सैलानियों की भीड़
हिमाचल । प्रदेश में इन दिनों गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रखी है, पर्यटन गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों की ओर जा रहे है। पर्यटकों का लगातार पहाड़ो की ओर रुख से बहुत सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है, सारे पर्यटन स्थलों पर भीड़ होने से कहीं भी पर्यटनों का शांति का आभास दिलाने वाली जगह नहीं मिल पा रही है। पर्यटक इसलिए ऐसी जगहों को ढूंढ रहे है कि जहां वह ज्यादा भीड़ न हो और वह शांति से पहाड़ों के मौसम का आनंद ले सके। इस बीच सैलानियों के उन जगहों में से एक पर्यटन नगरी धर्मशाला शहर से से कुछ दूर पर ही खड़ौता स्थल पर्यटकों की पसंद बना हुआ है।
जानिए पर्यटकों के मनपसंद स्थल के बारे में
खड़ौता गांव भीड़- भाड़ से दूर एक शांत गांव व पर्यटकों की दृष्टि से काफी अच्छा है, यह धर्मशाला शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है। प्राकृतिक दृश्य से देखा जाए तो खड़ौता गांव काफी सुंदर व मनमोहक स्थल पर बसा हुआ है। पर्यटक खड़ौता पहुंचकर सुकुन भरी सांस व राहत से परिपूर्ण हो सकते है।
फिल्म अभिनेता आमिर खान भी आ चुके
खड़ौता में पर्यटकों के ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है, यहां पर कैंपिंग साइट से लेकर अच्छे खान- पान की भी व्यवस्था है, वहीं स्थानीय व्यंजनों से लेकर शुद्ध शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के खाने का पर्यटक लुप्त उठा सकते है। खड़ौता के साथ- साथ कुछ अन्य पर्यटक स्थल भी ऐसे ही है जहां पर पर्यटक सुकुन के साथ अच्छे मौसम खान- पान व नजारे का आनंद ले सकते है। बात अगर खड़ौता गांव की करें तो यहां पर फिल्म अभिनेता आमिर खान भी आ रखे है और सुंदर प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले चुके है। फिल्म अभिनेता के अलावा बहुत सी जानी- मानी हस्तियां भी खड़ौता गांव के सुंदर नजारे, मौसम की सैर कर चुकी है।
पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना
पर्यटकों को अपनी ओर लुभाने वाली सारी खूबियां खड़ौता गांव में है। पर्यटकों को दिलचस्प करने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है खड़ौता गांव। खड़ौता गांव अपनी अनेकों खूबियों के साथ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है।