हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने पसारे पांव, 356 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने पांव पसार दिए है, आए दिन संक्रमितों के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। बीते दिन प्रदेश में 356 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1,350 हो गया है। लगातार कोरोना के मामले बढ़ने से प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के साथ-साथ जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगाई है, उन्हें अस्पताल में वैक्सीन लगाने को कहा गया है।

सरकार ने फील्ड में टीम भेजने के दिए निर्देश 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख सरकार द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को फील्ड में टीमें भेजने के लिए कह दिया गया है,  साथ ही आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया है। इस बीच अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में सैंपलिंग बढ़ा दी गई है।

प्रतिदिन 25 से तीन हजार सैंपलों की जांच 

प्रतिदिन 25 से तीन हजार के बीच लोगों के सैंपलों की जांच की जा रही है। कांगड़ा जिले में 314, चंबा 265, शिमला 153, मंडी 134, हमीरपुर 105,  कुल्लू 103, सोलन 77, सिरमौर 67,  बिलासपुर 57, किन्नौर 25, ऊना में 32 और लाहौल स्पीति में 18 एक्टिव मरीज हैं। एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन से लेकर लोगों तक की मुसीबतें बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *