हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने पसारे पांव, दो सौ पार पहुंचे एक्टिव केस
हिमाचल। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है, दो वर्षों से लोगों में जहां कोरोना की दहशत फैली थी, वहीं कुछ समय पहले कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने के बाद लोगों को कोरोना के कहर से छुटकारा मिल रखा था, लेकिन अब प्रदेश में संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। कई जगहों पर संक्रमण ने अपनी पकड़ बना ली है, बात अगर हिमाचल की करें तो यहां पर भी संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है।
15 जून के बाद बढ़ने लगा संक्रमण
एक्टिव केसों की संख्या दो सौ के पार पहुंच गई है, वहीं कोरोना से कांगड़ा निवासी एक 87 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी हो गई है। प्रदेश में 40 नए पॉजिटिव मामले भी सामने आए है। 15 जून के बाद प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़े है, वहीं तीन मरीजों की भी इसी माह में मौत हुई है। प्रदेश में लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक चिंतित हो गए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेने को कहा गया है, साथ ही सभी को सावधान व सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।
कांगड़ा जिले में आए सर्वाधिक मामले
कांगड़ा जिले में सर्वाधिक 15 संक्रमित मिले है, वहीं विशेषज्ञों की मानें तो उनका कहना है कि मौसम में हुए बदलाव के कारण भी संक्रमण बढ़ रहा है। मौसम परिवर्तित होने से बुखार, जुखाम का खतरा बढ़ रहा है, और लोग इसकी चपेट में आ रहे है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम परिवर्तन ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की बड़ी वजह है। हालांकि बढ़ते मामलों ने सभी की चिंताए बढ़ा रखी है।