हिमाचल के कांगड़ा जिले में एक बार फिर बढ़ने लगा कोरोना का संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग ने जिले में जारी किया अलर्ट
हिमाचल। प्रदेश के कांगड़ा जिले में कोविड के केसों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है। केवल दो हप्ते में संक्रमण की दर करीब सात प्रतिशत बढ़ चुकी है। जिले में 15 दिनों पहले तक केवल एक प्रतिशत से भी कम केस थे, और अब एक बार फिर से दिन-प्रति-दिन कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है। बढ़ती संक्रमण की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट भी जारी कर दिया है।
बीते तीन जून को जिलें में सक्रिय केसों की संख्या केवल 10 रह गई थी उस वक्त जिले में सिर्फ हर रोज तीन से चार केस ही सामने आ रहे थे और जिला कोरोनामुक्त होने की तरफ अग्रसर था। साथ ही रिकवर होने वालों की संख्या भी काफी सही थी।
लेकिन अब जिले में सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है, और केवल 15 दिनों के भीतर संक्रमण की दर 6.9 सात प्रतिशत बढ़ चुकी है। इसके अलावा इन 15 दिनों में कोरोना से संक्रमित दो लोगों की जान भी जा चुकी है।
कोविड लक्षण महसूस होने पर कोविड टेस्ट जरूर करवाएं: डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता
सीएमओ डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि सभी लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा और अगर किसी भी व्यक्ति को लक्षण पाए जाते हैं वह तुरंत अपने आप को आइसोलेट कर ले और साथ ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना कोविड टेस्ट भी करवा लें। क्योंकि अगर कोई व्यक्ति लक्षणों को छुपाता है तो वह अपने साथ रहने वाले लोगों की सेहत को खतरे में डालेंगे। इसलिए कोविड नियमों का पालन करें।