हिमाचल में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केसों की संख्या हुई 163
हिमाचल। प्रदेश भर में कोरोना के केसों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है। जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ रही है। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित केसों की संख्या करीब डेढ़ सौ से ऊपर चली गई है। हाल ही में कुछ दिनों पहले यह संख्या पचास थी। जिसके बाद कुछ ही दिनों में अचानक से कोरोना केसों बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के बढ़़ते केसों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और सरकार सतर्क हो गए हैं।
अब तक कोरोना जांच के लिए प्रदेश में 1424 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 30 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे कोरोना संक्रमण की दर 2.11 हो गई है। इसके साथ ही चंबा और कुल्लू जिले में अभी तक कोई भी केस नहीं पाया गया है, वहीं कांगड़ा में 14, मंडी में 4, सोलन में तीन, बिलापुर और हमीरपुर में दो दो, लाहुल स्पीति किन्नौर, शिमला, सिरमौर व ऊना में एक एक नए कोरोना के संक्रमित केस पाए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 163 हो गई है।