हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने पसारे पांव, रोजाना दो से तीन संक्रमितों की हो रही मौत
हिमाचल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है, आए दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि अब तो संक्रमण इस हद तक बढ़ने लग गया है, कि रोजाना दो से तीन संक्रमितों की मौत भी होने लग गई है। बढ़ते संक्रमण ने प्रदेश में हड़कंप मचा के रखा हुआ है। बीते दिन भी प्रदेश में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें से एक सिरमौर जिले के पांवटा के 40 वर्षीय पुरुष थे, तो वहीं दूसरे व्यक्ति कांगड़ा जिले के थे।
ऊना जिले की 75 वर्षीय महिला की भी संक्रमण से मौत हुई है। लगातार बढ़ रहा संक्रमण आए दिन चिंता का विषय बनता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख अब लोगों के दिलों में भी खौफ पैदा हो गया है, यदि किसी व्यक्ति की तबीयत बिगड़ रही है, तो वह अस्पताल जाने में भी डर रहा है कि कहीं संक्रमित व्यक्ति की चपेट में वह न आ जाए।
बढ़ता संक्रमण लगातार चिंता का विषय बन रहा है, यदि संक्रमण पर काबू नहीं पाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब बीते दो वर्षों वाला किस्सा सामने आ जाएगा। प्रशासन लोगों से लगातार सावधान व सतर्क रहने की अपील कर रही है, साथ ही कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने को भी कह रही है।