हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले
हिमाचल। प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल आने लग गई है, बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए है। हिमाचल में संक्रमण के मामले बढ़कर 97 हो चुके है, वहीं नौ व्यक्तियों के स्वस्थ होने की सूचना भी मिली है। प्रदेश में बीते दिन एक साथ 24 मामले सामने आने से लोगों में एक बार फिर कोरोना को लेकर दहशत बढ़ चुकी है। 27 मई के बाद से प्रदेश में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है।
स्वस्थ होने वालों की संख्या में कमी
बीते दो वर्षो से कोरोना ने अपनी दहशत इस हद तक बढ़ा दी है, लोगों का घरों से बाहर निकलना ही मुश्किल हो चुका है। कई महीनों से संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही थी, जिससे लोगों ने थोड़ी राहत की सांस महसूस की थी, लेकिन अब फिर से संक्रमण बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में 20 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे है, जबकि कम मात्रा में स्वस्थ हो रहे है। कांगड़ा में 12, लाहुल स्पीति व शिमला में तीन-तीन, हमीरपुर में दो, बिलासपुर, चंबा, किन्नौर और ऊना में एक-एक नया मामला आया है।
कुल्लू में एक भी एक्टिव केस नहीं
कांगड़ा में 33, शिमला में 23 एक्टिव केस हैं। हालांकि कुल्लू में एक भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। इन दिनों लोग वायरस की चपेट में आ रहे है। वायरस के फैलने से मौसम को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, कभी तपती धूप, तो कभी तेज हवा के साथ बारिश की बूंदों से मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है। मौसम परिवर्तन होने से भी संक्रमण का बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक की चिंता बढ़ गई है।
ज्यादातर बच्चों में फैल रहा संक्रमण
फैलते संक्रमण की चपेट में ज्यादातर बच्चे आ रहे है। प्रदेश के सभी अस्पतालों में चाइल्ड ओपीडी को बढ़ा दिया है, वहीं सभी ओपीडी फुल हो रखे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़ते संक्रमण को देख लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की गई है। मास्क का नियमित रुप से प्रयोग करने को कहा गया है।