जिला कांगड़ा में बेकाबू होता जा रहा कोरोना संक्रमण, रोजाना मामले 100 पार
हिमाचल। प्रदेश के जिला कांगड़ा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, जिले में जहां पहले रोजाना मामले 20 से 25 तक आ रहे थे, वहीं अब मामले बढ़कर 100 के पार पहुंच चुके है। कांगड़ा में अब रोजाना 100 के पार मामले आ रहे है। जिले में बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक ने चिंता जताई है।
कांगड़ा जिला में अब तक के संक्रमितों की कुल संख्या 65 हजार 22 हो गई है, जिसमें से 63 हजार 342 लोग स्वस्थ हो गए है, वहीं 1249 लोगों की मौत भी हुई है।
इस बीच चिंता की बात यह है कि आए दिन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। बात अगर जून माह की करें तो तब यहां पर संक्रमितों की कुल संख्या सिर्फ 10 थी, वहीं अब संक्रिय मामले 424 के पार पहुंचे हुए है।
जिले में बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम के लिए कोरोना नियमों का पालन व वैक्सीनेशन एहतियातन डोज लगवाने पर स्वास्थ्य विभाग जोर दे रहा है, वहीं आज से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को सतर्कता डोज लगनी शुरु हो गई है। सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों में यह डोज 75 दिन के लिए मुफ्त में लगाई जा रही है। सभी पात्र 75 दिनों के अंदर- अंदर वैक्सीनेशन करवाकर इस सुविधा का लाभ उठाए।