जिला कांगड़ा में एक बार फिर कोरोना का कहर, एक साथ मिले 14 संक्रमित
हिमाचल। कोरोना संक्रमण का कहर प्रदेश में फिर से बढ़ने लगा है, दो वर्षो से लोग जहां कोरोना की मार झेल रहे थे, वहीं फिर से इसकी दस्तक ने लोगों में हड़कंप के हालात उत्पन्न कर दिए है। सरकार द्वारा लगातार लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है, साथ ही मास्क का नियमित रुप से प्रयोग करने के लिए भी कहा जा रहा है। यह महामारी एक बार फिर हमारे बीच पहुंचकर अपनी पकड़ बनाना चाहती है, लेकिन इसकी पकड़ मजबूत होने से पहले ही हमें इसे निकाल फेंकना चाहिए, और यह तभी होगा जब हम कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करेंगे।
कांगड़ा में एक बार फिर बजी खतरे की घंटी
इस महामारी ने बीते दो वर्षो में न जाने कितने ही लोगों का जीवन तहस- नहस कर दिया है। कुछ बच्चों के सर से मां- बाप का साया ही छिन गया, तो कुछ युवाओं ने अपना रोजगार ही खो दिया। दो वर्ष बाद कड़ी मेहनत से हालातों में सुधार आ ही रहा था, कि अब फिर संक्रमण के मामले बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। जिला कांगड़ा में बीते दिन 14 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है। इस तरह कांगड़ा में 14 लोगों के संक्रमित होने की सूचना से जिले में खतरे की घंटी बजने के संकेत मिल गए है।
जिले में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 53
जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 63935 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 62629 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1246 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसलिए अब बढ़ते खतरे को समझने व एहतियात बरतने की सख्त जरूरत है। जिले में अभी कुल संक्रमितों की संख्या 53 है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गुरदर्शन गुप्ता द्वारा बताया गया कि जिले में संक्रमण के मामले पहले कम थे, लेकिन बीते दिन एक साथ 14 लोगों के संक्रमित होने के बाद मामलों में बढ़ोतरी हो गई है। हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है।
लोगों को सर्तक रहने के दिए निर्देश
कोरोना के मामले कम हुए हैं, खत्म नहीं हुए हैं, इसलिए सभी को सतर्कता बरतने की पूरी आवश्यकता है। डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी तरह के लक्षण व संक्रमण होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में इसकी जांच करवा लें। कोरोना संबंधी कोई भी लक्षण दिखने पर इसे छिपाने का बिल्कुल भी प्रयास न करें।