हिमाचल में बढ़े कोरोना केस,स्वास्थ्य विभाग ने दिए सावधानी बरतने के निर्देश

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में एक बार फिर से कोविड के केस बढ़ने शुरु हो गए हैं। जिसमें कि बच्चों के बुखार अपनी चपेट में ले रहा है। बीते दो दिन से लगातार करीब 20 से ज्यादा केस कोविड के सामने आए हैं। जिसके कारण कांगड़ा के जिला अस्पताल में बच्चों की ओपीडी वाली लाइनें ओपीडी से बाहर तक लग रही हैं। जिले में कई बच्चे बुखार से ग्रस्त हो रखे हैं। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए अलर्ट भी जारी कर दिया है।

साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों को सलाह दी है कि कोरोना से निपटने के सभी लोगों को सावधानी रखने की जरुरत है। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा है किबुखार और कोविड के बढ़ रहे केसों से लोगों को घबराना नहीं है बल्कि सभी को सावधानी बरतने की जरुरत है।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कांगड़ा जिले के साथ साथ पूरे राज्य में हाल ही के कुछ दिनों में कोविड केसों में तेजी आई है। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी ने यह भी कहा कि वैसे तो जो लोग संक्रमित पाए गए हैं उन सब में हल्के ही लक्षण मिले हैं लेकिन इनको हमें नजअंदाज नहीं करना चाहिए सावधानी बरतनी चाहिए। जिनको भी सर्दी, खासी और जुकाम लक्षण महसूस हो रहे हैं वह लोग तुरंत जांच करवाएं। सभी लोग टीकाकरण भी अवश्य करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *