क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में 6 लाख 50 हजार रुपये का जवाब देने से चूका गुजरात का कंटेस्टेंट

Spread the love

क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 शुरु हो चुका है, इसे शुरु हुए अभी कुछ ही हफ्ते हुए है। शो को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे है, यह शो अब सभी को फेवरेट बन चुका है। हर कोई शो में आकर लाखों का रकम जीतकर ले जा रहे है, तो कोई ऐसा भी है, जो कुछ की कमाई करके चलते बन रहे है। कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा शो है, जिससे आपकी नौलेज और भी ज्यादा बढ़ेगी, शो में भाग लेकर आप अपनी नोलेज के साथ ही रुपये भी कमा सकते है। कौन बनेगा करोड़पति में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते है। इसी के तहत इस बार गुजरात के एक कंटेस्टेंट को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। इस कंटेस्टेंट ने पहला और दूसरा पड़ाव तो आराम से जीत लिया, लेकिन तीसरे पड़ाव में यह 6 लाख 50 हजार रुपये जीतते- जीतते चुक गया। जिसके चलते इसे केवल 3 लाख 20 हजार रुपये से ही संतोष करना पड़ा।

इस व्यक्ति को यह सवाल पूछा गया था, जिसका यह सही जवाब नहीं दे पाया।

पुर्तगाल के एंटोनियो गुटेरेस इनमें से कौन से संगठन के प्रमुख हैं?

A संयुक्त राष्ट्र

B नेटो      

C इंटरपोल

D  आसियाना

इस सवाल का सही उत्तर है, संयुक्त राष्ट्र, वहीं गुजरात के सौरभ शेखर इसका सही जवाब देने से चुक गए थे, जिसके चलते उन्होंने 6 लाख 50 हजार रुपये कमाने का सुनहरा मौका गवा दिया।

       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *