जिला कांगड़ा के नूरपुर क्षेत्र में दो कारों की आपस में हुई भिड़त
हिमाचल। जिला कांगड़ा के नूरपुर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है, मंडी- पठानकोट हाईवे पर दो कारों की आपस में टक्कर हो गई, टक्कर से सात लोगों की घायल होने की सूचना मिली है। सात घायल में से एक बच्चे की हालात नाजुक बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर 24 मील के नज़दीकी पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे ही दो कारें आमने- सामने टकरा गईं।
मंदिर के दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
कारों की टक्कर से मौजूद लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, साथ ही मौके पर पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। कार एचआर 36वी 0314 में सवार एक परिवार ककीरा से बगलामुखी मंदिर कोटला दर्शन के लिए जा रहा था, वहीं दूसरी कार पीबी 06 1719 चालक कांगड़ा से पठानकोट की ओर जा रहा था।
बच्चे की हालात गंभीर
दोनों गाड़ियां सीधी रफ्तार में आकर आपस में भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि कार सवार सभी लोगों को चोट लगी है। एक ही परिवार के घायलों में से बच्चे की हालात गंभीर बताई जा रही है, वहीं दूसरी गाड़ी के चालक को भी काफी चोट लगी है, उसे सिविल अस्पताल नूरपुर में भर्ती करवाया गया है।