सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हिमाचल। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिवसीय कांगड़ा दौरे पर पहुंचे हुए है, सीएम ठाकुर बीते दिन कांगड़ा दौरे पर निकल गए थे। कांगड़ा पहुंचने पर सीएम ने अलग- अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया, साथ ही करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम बृज राज स्वामी मंदिर में पूजा- अर्चना करने पहुंचे।
आतंक के विरुद्ध की जा रही कर्रवाई
मंदिर से लौटकर सीएम ने वज़ीर राम सिंह पठानिया उद्यान तथा स्मारक समिति भवन की आधारशिला रखी, और उसके बाद धर्मशाला के लिए निकल पड़े। आज धर्मशाला में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता साइकिल रैली को सीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली को रवाना करने के बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, कि देश चाहता है कि जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग पर केंद्र सरकार सख्ती बढ़ाए, और आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा कर दें, साथ ही दहशत का माहौल बनाने वालों के खिलाफ कड़ी सख्ती बढ़ाए। सीएम ने आगे कहा कि सरकार आतंक के विरुद्ध कर्रवाई कर रही है।
रैली में भाग लेने वाले युवाओं को दी बधाई
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में आयोजित साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी युवाओं को शुभकामनाएं दी, और कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस तरह के प्रोग्राम अक्सर किए जाएंगे, और नौजवानों को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए जागरुक किया जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश में इस तरह के कार्यक्रम होने से उन्हें बेहद खुशी होती है, युवाओं के अंदर छिपे हुनर को जानने का यह अच्छा मौका होता है।