सीएम जयराम सरकार ने परिवहन निगम की बसों में 50 फीसदी किराये में दी रियायत
हिमाचल। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक में परिवहन निगम की बसों में 50 फीसदी तक के किराए में रियायत दी है, साथ ही कैबिनेट की बैठक में जयराम सरकार ने गृहणियों को भी दो बड़े तोहफे दिए है। बैठक में फैसला लिया गया कि गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन देने के साथ ही समय पर रिफिल के अलावा दो मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस फैसले से प्रदेश की आधी आबादी मानी जाने वाली महिलाओं के चेहरे पर काफी खुशी देखी जा रही है, वहीं सीएम ठाकुर ने बीते 15 अप्रैल 2022 को भी चंबा में महिलाओं को बस किराए में रियायत देने का ऐलान किया था।
महिलाओं के किराए में रियायत का पहला प्रदेश हिमाचल
भाजपा शासित राज्य में हिमाचल ही एक ऐसा प्रदेश है, जहां महिलाओं को किराए में इतनी राहत दी गई है। बीजेपी पार्टी को हिमाचल में सत्ता में रहते हुए साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, वहीं इस वर्ष दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने है, अब कैबिनेट की बैठक में लिए इन फैसलों को भी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में 50 फीसदी कम किराया देने से महिलाओं का रुख निगम की बसों की ओर ज्यादा हो रहा है। ऐसे में अब परिवहन निगम का कहना है, कि सरकार के इस फैसले से परिवहन निगम की कमाई पर काफी असर देखने को मिलेगा।
निजी बसों के ऑपरेटर उखड़े
बसों में ज्यादातर महिलाओं द्वारा ही सफर किया जा रहा है, और किराए में छूट होने से बजट पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। परिवहन निगम की बसों में किराया कम होने से अधिकत्तर महिलाएं निगम की बसों में ही सफर कर रही है, जिससे निजी बसों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इस पर अब निजी बसों के यूनियन महासचिव रमेश कमल ने कहा है, कि सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में जाया जाएगा। सरकार का यह फैसला बिल्कुल भी उचित नहीं है।