पीएम मोदी के अनाडेल पहुंचने पर सीएम जयराम ठाकुर करेंगे स्वागत

Spread the love

हिमाचल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान से मोदी सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर जनसभा को संबोधित करेंगे, मोदी सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर शिमला में गरीब कल्‍याण सम्‍मेलन का आयोजन किया गया है। हजारों की संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने रिज मैदान में पहुंचेंगे, वहीं पीएम का अनाडेल पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की मेयर सत्या कौंडल द्वारा स्वागत किया जाएगा, साथ ही पीएम मोदी का रिज मैदान में पहुंचने पर पार्टी नेता सौदान सिंह, अविनाश राय खन्ना, संजय टंडन सहित शिमला संसदीय क्षेत्र के मंत्री द्वारा स्वागत किया जाएगा।

पीएम की सुरक्षा में 5000 जवान तैनात

पीएम का काफिला अनाडेल पहुंकर विधानसभा से होते हुए एजी चौक से सीटीओ व मालरोड होते हुए रिज मैदान में पहुंचेगा। शिमला में आज पीएम मोदी की रैली के तहत सभी स्कूलों को बंद किया गया है, वहीं रुटों को भी डायवर्ट कर दिया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए 5000 के लगभग जवानों को रिज मैदान के चारों ओर तैनात किया गया है। पीएम की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था यहां पर की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर शिमला शहर को चार सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर का इंचार्ज एसपी, एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी को बनाया गया है।

सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री के आने के लिए जुब्बड़हट्टी से रिज, अन्नाडेल से शिमला या छराबड़ा से शिमला प्रस्तावित रूट हैं। तय रूट पर जगह-जगह पुलिस जवान तैनात किए गए है। पीएम की रैली को लेकर शिमला में हर कोई उत्साहित है, सभी पीएम को सुनने के लिए बेहद उत्साहित हो रखे है। पीएम केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से भी वर्चुअली संवाद करेंगे, यह संवाद लगभग 30 मिनट तक किया जाएगा, साथ ही पीएम देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी संवाद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *