सीएम जयराम ठाकुर आज से दो दिवसीय कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे

Spread the love

हिमाचल।  प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिवसीय कांगड़ा दौरे पर पहुंचे है, सीएम ठाकुर अपने कांगड़ा प्रवास के दौरान नगरोटा बगवां और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र का भी दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन, तथा शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री आज सुबह गगल हवाई अड्डा पहुंचे, इसके बाद सड़क मार्ग से नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के धर्मगिरी में पहुंचे। धर्मगिरी पहुंचने पर सीएम यहां पर आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे, साथ ही महाराणा प्रताप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का शुभारंभ भी करेंगे।

विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का करेंगे उद्धघाटन

महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां सीएम जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। आयोजित कार्यक्रम में शिरकत के बाद दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास गगल हवाई अड्डे से नूरपूर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे, और तीन बजे के आसपास स्थानीय चौगान स्टेडियम में जाएंगे। स्थानीय चौगान स्टेडियम में पहुंचकर सीएम नगरोटा बगवां और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये 154 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्धघाटन तथा शिलान्यास करेंगे।

बृज राज स्वामी मंदिर में करेंगे पूजा- अर्चना

इस दौरान सीएम वहां उपस्थित जनसभा को भी संबोधित करेंगे, साथ ही सीएम ठाकुर बृज राज स्वामी मंदिर में भी पूजा- अर्चना करेंगे। मंदिर से लौटकर सीएम वज़ीर राम सिंह पठानिया उद्यान तथा स्मारक समिति भवन की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद सीएम लगभग पांच बजे के आसपास धर्मशाला के लिए निकलेंगे, और आठ बजे के आसपास धर्मशाला के पुलिस मैदान में कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव-2022 का शुभारंभ करेंगे, साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता भी करेंगे।

आज रात्रि सर्किट हाउस धर्मशाला में रुकेंगे

आज रात सीएम सर्किट हाउस धर्मशाला में ही रुकेंगे, और कल सुबह पुलिस मैदान धर्मशाला में लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास विश्व साइकल दिवस के मौके पर जागरुकता रैली, और साइकिल दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सीएम के रुकने व अन्य कार्यक्रम के लिए संपूर्ण तैयारी की जा चुकी है। कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी नेताओं तक सभी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *