सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता को दी बड़ी सौगात, सराहां से मोबाइल क्लीनिक वाहन सेवा को दिखाई हरी झंडी
हिमाचल। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीते दिन सीएम ठाकुर जिला सिरमौर के सराहां में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। यहां पर सीएम ने प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगातें दी, इसी कड़ी में सीएम ने प्रदेश की जनता के लिए मोबाइल क्लीनिक वाहन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। मोबाइल क्लीनिक सेवा के अंतर्गत सीएम ठाकुर ने 10 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दरअसल वर्ष 2022-23 के बजट में मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक वाहन सेवा को आरंभ करने का ऐलान किया गया था, जिसमें दूर- दराज क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकी। इस योजना को बीते दिन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हरी झंडी दिखाई गई है।
आइए जानते है मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक वाहन के बारे में
इस मोबाइल क्लीनिक वाहन में आधुनिक उपकरणों के साथ ही एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट व लैब तकनीशियन की तैनाती की गई है, इस सेवा के प्रारंभ होने से दूर- दराज के क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। इन वाहनों में नियमित रुप से स्वास्थ्य जांच के साथ ही रक्त जांच, ब्लड प्रेशर की जांच व अन्य मानको की जांच भी कर सकते है, व खंड चिकित्सा अधिकारियों की मदद से इन वाहनों का संचालन किया जाएगा। इन वाहनों से सबसे ज्यादा लाभांवित दूर दराज के लोग होंगे।