हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में बादल फटने से मची तबाही, सड़कों सहित पुल और सेब के बगीचे भी बहे
हिमाचल। प्रदेश के जिला किन्नौर में बीती देर शाम बादल फटने से भारी तबाही हुई है, पूह ब्लाक के तहत शलखर गांव में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। बादल फटने के साथ आई बाढ़ से सड़कों समेत पुल और सेब के बगीचे भी बह गए है, वहीं मलवे की चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है। इस बीच यहां पर गरीमियत यह रही कि किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। आज सुबह प्रशासनिक अधिकारी शलखर में बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे हुए है, वहीं बताया जा रहा है कि गांव में बादल फटने से जल शक्ति विभाग को भी भारी नुकसान हुआ है।
सिंचाई विभाग की चार कूहल क्षतिग्रस्त
विभाग की चार सिंचाई कूहल क्षतिग्रस्त हो चुकी है, साथ ही बस स्टैंड पर रुके वाहन भी बाढ़ की चपेट में आ गए है। शलखर गांव दो भागों में बंटा हुआ है, जिसमें एक भाग ऊपरी हिस्से में और दूसरा भाग निचले हिस्से में रहता है। दोनों स्थानों पर बाढ़ आने से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए, और सुरक्षित स्थानों पर निकल गए।
लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
शलखर गांव के निचले भाग में ज्यादा नुकसान हुआ है, यहां पर बाढ़ का पानी सभी घरों में घुस गया है, साथ ही एक मकान पूरी तरह मलवे में दब गया है। सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। गांव की प्रधान द्वारा बताया गया कि शलखर गांव में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है, ज्यादातर नुकसान घरों व बगीचों को हुआ है।