हिमाचल के लाहुल की मयाड़ घाटी में फटा बादल, ग्रामीणों के खेतों में घुसा पानी कई सड़कें भी हुई क्षतिग्रस्त

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के लाहुल स्पीति के मयाड़ घाटी में बादल फटन से नालों बाड़ की स्थिति बन गई। जिससे ग्रामीणों के खेतों में भी पानी घुस गया। इसके साथ ही सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई कई जगहों पर मार्ग भी अवरुध्द हो गए हैं। मयाड़ी घाटी में बादल फटने की घटना वहां के ग्रामीण सहमें हुए हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि पिछले साल अगस्त महीने में भी यहां पर बादल फचने से ग्रामीणों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था और अब फिर से यहां बादल फटन से ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा है।

लाहुल स्पीति की डीडीएमए ने बताया कि मयाड़ घाटी में बादल के फटने से करपट घोट नाल, शकोली नाला और चांगुट के बिग्गी नाले में बाढ़ आ गई। हांलाकि बाढ़ आने से कोई जान की हानि नहीं हुई पर लोगों के खेतों में बाढ़ का पानी चला गया और साथ में सड़कों को भी भारी नुकसार पहुंचा है।

बादल फटने से हुए नुकसान का राजस्व विभाग ले रहे जायजा

एसडीएम उदयपुर निशांत तोमर ने कहा कि बादल फटने से मयाड़ घाटी के नालों नें बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है हालांकि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन ग्रामीणों के खेतों के साथ साथ सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होने यह भी बताया कि राजस्व विभाग बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा ले रहा है। साथ ही ग्रामीणों को नालों किनारे न जाने की हिदायत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *