खनियारा में फटा बादल, बच्चे को मलबे में डूबता देख अपनी जान जोखिम में डाल पिता ने बचाई बच्चे की जान

Spread the love

हिमाचल। खनियारा में बीते दिन बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है, बादल फटने से मलबे की चपेट में कई दुकानें व घर आ गए है। इसी के साथ एक दो साल का बच्चा भी मलबे की चपेट में आकर डूबने लग गया, जिसे देख उस बच्चे के पिता ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए बाढ़ के पानी में कूदकर अपने जिगर के टुकड़े की जान बचा ली। खनियारा में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है, बीते दिन जब बादल फटा तो उस दौरान कई दुकानों में मलबा घुसने के साथ ही कई घरों में भी मलबा घुस गया, व कई घर ऐसे थे, जो बादल फटने से क्षतिग्रस्त हो गए। इसी के तहत गांव हलमा के अजय कुमार के घर का एक कमरा भी बाढ़ के पानी के साथ बह गया, तभी उस पानी में अजय कुमार का दो साल का बच्चा भी बहने लगा, जिसे देख अजय ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बाढ़ के पानी में कूदकर अपने बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

पिता के साहस ने बचाई बच्चे की जान 

बाढ़ के पानी में बहने से बच्चे को हल्की चोटें आ रखी है, जिसके बाद उसे जांच के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया। यहां पर जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है, मामूली चोट है, जो कुछ दिनों में उभर जाएगी। पिता अजय कुमार के साहस की सभी सराहना कर रहे है। अजय के साहस ने यह साबित कर दिया कि मुसीबत आने पर एक पिता कभी अपने बच्चे को अकेला नहीं छोड़ सकता। लगभग 15 घर ऐसे है, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है, वहीं सड़को पर बनी खोखे की दुकाने पूरी तरह बाढ़ के पानी में बह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *