बिलासपुर जिले के भगौट गांव में फटा बादल, तीन घरों के साथ पशुशालाओं को भी पहुंचा नुकसान
हिमाचल। मानसूनी सीजन शुरु हो चुका है, आए दिन झमाझम बादल बरस रहे है, बादलों की बरस से लोगों को काफी राहत मिली है, गर्मी से निजात के साथ ही किसानों की फसलों के लिए भी बारिश राहत लेकर आई, लेकिन एक ओर जहां बारिश से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर बारिश से खाका नुकसान भी झेलने को मिला है। मानसूनी सीजन शुरु होते ही बादल फटने जैसी घटनाएं भी होने लगी है, अभी बीते दो दिन पहले ही कुल्लू जिले के मणिकर्ण में बादल फटने से जन- धन की काफी हानि हुई है, तो वहीं अब बिलासपुर जिले के भगौट गांव में भी बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है।
सुबह लगभग चार बजे के आसपास फटा बादल
आज सुबह बिलासपुर जिले के कुहमझवाड़ पंचायत के भगौट गांव में बादल फट गया, जिससे यहां पर भारी तबाही हुई है। बादल फटने के बाद ही गांव के पणगेल नाले से भारी मात्रा में मलवे के साथ पत्थर व मिट्टी, पेड़- पौधे पानी के साथ उखड़कर बहने लगे। यह तबाही सुबह लगभग चार बजे के आसपास मची। बादल फटने के बाद मलवे के रुप में आए मिट्टी, पत्थर, पेड़ से तीन परिवारों के घर व पशुशालाओं को भारी नुकसान हुआ है।
एसडीएम समेत पुलिस अधिकारियों की टीम पहुंची घटनास्थल पर
इस आपदा में तीन भाइयों के मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। रसोईघर, पशुशाला, पक्के मकान के लगभग चार कमरे, एक आल्टो कार, सात बकरियां व दो भैंस बाढ़ में बह गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम समेत पुलिस अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचे है। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के कुल नुकसान का जायजा लिया जा रहा है, साथ ही प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से राहत राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है।