मुख्यमंत्री ठाकुर ने किया पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच करने का ऐलान
हिमाचल । प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है पेपर लीक होने की वजह से युवाओं में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है, वहीं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भूख हड़ताल भी कर दी गई है, व सीएम जयराम ठाकुर की सरकार पर आरोप भी लगाए है। इस बीच से अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक ऐलान किया है कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले की जांच अब सीबीआई द्वारा की जाएगी। अपनी एक प्रेसवार्ता के दौरान सीएम ठाकुर ने यह जानकारी दी और कहा कि सरकार द्वारा भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के मामले को अब सीबीआई को सौंपा जा रहा है। अब सीबीआई की जांच से ही सारी बातें सामने उभर कर आएंगी, वहीं सीएम द्वारा बताया गया कि पेपर लीक होने की जानकारी मिलते ही सरकार ने जल्द ही एसआईटी का गठन किया व लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया।
अब तक 75 लोगों को किया जा चुका गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि पेपर लीक मामले में अब तक 75 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, साथ ही 8.49 लाख की नकदी भी एजेंट से प्राप्त की गई है और एक कार के साथ मूल प्रमाणपत्र, 15 मोबाइल फोन व एक लैपटॉप भी कब्जे में लिया गया है। जांच के दौरान बहुत से तथ्य उभर कर सामने आए है। मामले को पहले राज्य का ही बताया जा रहा था, लेकिन 10 बाहरी राज्यों के आरोपियों के मिलने के बाद मामला संगीन हो गया है। दूसरे राज्यों के आरोपियों के मिलने के बाद मामले को संगीन देखते हुए इसकी जांच निष्पक्ष तरीके से सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सीबीआई जब तक अपना काम शुरु नहीं करती तब तक जांच प्रक्रिया एसआईटी करेगी।